कानपुर नगर के थाना जाजमऊ पुलिस ने चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस, लगभग ₹1.5 लाख के जेवरात और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत, अपर पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्र और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहरूख और मो. आरिफ को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, सफेद धातु के जेवरात, 9301 रुपये नगद, और 5 डॉलर का एक नोट बरामद हुआ। साथ ही तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया


















