द जैन इंटरनेशनल स्कूल, कानपुर’ का वार्षिकोत्सव एस्प्रंजा- “कंज़र्व टू प्रिज़र्व” रागेन्द्र स्वरुप सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स सिविल लाइन्स, कानपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम कपूर (पूर्व सदस्य, यूपी महिला आयोग और तेजस्विनी महिला सेवा समिति की अध्यक्ष), विद्यालय के चेयरमैन श्री अमरनाथ अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कपिल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया इस पूरे कार्यक्रम का थीम “कंज़र्व टू प्रिज़र्व” था जिसे बच्चों ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया जंगल सफारी, फ्यूज़न डांस, जश्न-ए-कव्वाली बीट्स ऑफ़ राजस्थान आदि कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया और दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया। इसके साथ ही छात्रो द्वारा प्रस्तुत किये गए नाटक मेकवेथ और रामायण ने दर्शको को भाव विभोर कर दिया इसके अतिरिक्त, मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
एस्प्रंजा-“कंजर्व टू प्रिजर्व” 2024 की मची धूम


















