नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर इस महामारी के बचाव के लिए मास्क और साबुन का वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक ने कहा कि इस महामारी से बचाओ का एक ही उपाय है 2 गज की दूरी मास्क हैं जरूरी और साबुन से हाथ धोते रहें हम सब को अपने घर पर ही रहना चाहिए संदीप मिश्रा राम कुमार मिश्रा धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि हमें अपने घर और आसपास के लोगों को मॉस्क के लिए जागरूक करना चाहिए ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में घर की महिलाओं को आगे आना चाहिए यदि पुरुष बिना मास्क लगाएं निकले तो उन्हें ना जाने दें लवली सक्सेना वंदना दुबे शुभम वर्मा ने कहा कि हमें खाली समय में मॉस्क बनाकर लोगों को निशुल्क बांटना चाहिए कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री नेचर क्लब मनीचतुर्वेदी ने किया प्रमुख रूप से अनूप चौधरी नीलू दुबे वीरेंद्र द्विवेदी सुधीर बाजपेई अशोक कुमार दुबे मोहन दीक्षित नौशाद आलम नेहा खंडेलवाल प्रतिभा वशिष्ट एस्ट्रोलॉजर शिक्षिका अर्चना दीक्षित आदि लोग थे।
मोदी जी के आवाहन पर मास्क व साबुन वितरण महामारी के बचाओ के लिए


















