Advertisement

वार्ड 110 में विकास कार्य होने से क्षेत्रीय निवासियों में दौड़ी खुशी की लहर

 

कानपुर-वार्ड 110 कर्नलगंज क्षेत्र के गम्मू खां का हाता में सीवर लाइन,पाइप लाइन के साथ गलियों में सी0सी0 रोड का निर्माण पूर्ण होने पर क्षेत्रीय निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाक महल लाल कुआं से गम्मू खान के हाते की गली में क्षेत्रीय पार्षद शबनम बानो की पार्षद निधि से पेयजल,सीवर लाइन के साथ गलियों में सी0सी0 रोड का निर्माण कराया गया।
विकास कार्य से प्रसन्न क्षेत्रीय जनता ने पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू का जोरदार स्वागत किया।
क्षेत्रीय निवासी मोहम्मद हसीन कुरैशी ने कहा जिस तरह वर्तमान पार्षद के पति मुरसलीन खान भोलू अपने वार्ड पर ध्यान दे रहे हैं अगर पूर्व पार्षद इसी तरह अपने क्षेत्र पर ध्यान देते तो क्षेत्र के दिन सँवर गए होते,मुरसलीन खान भोलू ने इस क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या को दूर कर दिया।उन्होंने कहा यह गलियां टूटी होने के कारण हम लोगों को अक्सर चोटिल होना पड़ता था।
तो वहीं अल तैबा चिकन रेस्टोरेंट के मालिक मोइन अहमद ने मुरसलीन खान भोलू की तारीफ करते हुए कहा पार्षद पति ने मात्र हमारी गली के विकास पर ध्यान नहीं दिया,पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू ने समस्त वार्ड 110 के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
वार्ड 110 जो कभी अपनी बदहाली पर आंसू बहाया करता था,आज संपूर्ण 110 वार्ड में कोई गली ऐसी नहीं बची है जहां पार्षद ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की हो।
इस संबंध में पार्षद पति मुरसलीन हां भोलू से वार्ता की गई तो उन्होंने क्षेत्र के विकास को जनता की जरूरत बताया।उन्होंने सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी की तारीफ करते हुए कहा इस क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक के प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने आगे कहा अगर कहीं पार्षद निधि में फंड की कमी होती तो इरफान सोलंकी अपनी विधायक निधि से उस कार्य को पूरा करा देते जिसके कारण क्षेत्र के विकास का पहिया कभी रुक नहीं सका।
गली का सी0सी0 कार्य संपूर्ण होने पर क्षेत्रीय निवासियों हाफिज बिलाल चिश्ती,ताहिर अली बेग,गुड्डू पतंग वाले,रिजवान मिर्ची वाले,मुन्ना टेलर,मुबीन अहमद कुरेशी,इमरान कुरेशी बच्चे कबाब वाले अनस उर्फ बकरा आदि ने पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू को क्षेत्र के विकास कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh