समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में देश प्रदेश व कानपुर शहर में कोरोना महामारी से जनता को बचाने के लिए नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय की छत पर कोरोना समाप्त के लिए हवन व कुरान शरीफ का पाठ किया गया। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने बताया कि इस अवसर पर दो विद्वान ब्राह्मणों द्वारा गायत्री मंत्र ओम भूर्भुव स्वाहा तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योना प्रचोदयात ओम त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव वंदना मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्था नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः कोरोना स्वाहा के साथ हवन कुंड में कोरोना नाम की आहुति डालकर व मौलाना और मदरसों के छात्रों के द्वारा कुरान शरीफ का पाठ करके कोरोना महामारी से जनता को बचाने के लिए ईश्वर अल्लाह से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के आगे सभी स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की नाकामी और नाकारापन से फेल हो गई है। जब साधक अपने विश्वास को साधना से बताता है तो ईश्वर उसका सहयोग करता है। अब सिर्फ कोरोनावायरस से बचने के लिए सिर्फ भगवान व अल्लाह का सहारा बचा है। इनकी साधना ही बची है। नकारी प्रदेश सरकार और पीएम फंड का घोटाला इसका जवाब अब सड़को पर मर रही जनता की तरफ से ईश्वर लेगा। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ इमरान, अभिषेक गुप्ता मोनू, गोपाल अग्रवाल, आसिफ कादरी, वरुण मिश्रा, मिंटू यादव, आशू खान, संजय सिंह, नंदलाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, संजय सिंह पटेल, एडवोकेट वरुण मेहता, जावेद जमील, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, केके मिश्रा, अनिल चौबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए हवन व कुरान शरीफ का किया पाठ


















