Advertisement

स्टेट बैंक यूनियन ने मार्क्स वितरण किया

 

कानपुर, एआईबीईए के प्लेटिनमजुबली समारोह का आयोजन स्टेट बैंक की यूनियन ने किया सोशल आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम! स्टेट बैंक आफ इण्डिया इम्प्लाइज यूनियन, लखनऊ सर्किल द्वारा स्टेट बैंक की मुखर्जी बिहार शाखा के समक्ष ए0आई0बी0ई0ए के प्लेटिनिम जुबली पूर्ण होने पर एक सोशल आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के जनरल सेकेटरी मनोज तिवारी व एडवाइजर रामेन्द्र सहाय ने लोगों को दो गज दूरी मास्क है जरुरी’ का सन्देश देने के उद्देश्य से मास्क, सैनिटाइजर व बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान ही बैंको के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी कराये गये।कार्यक्रम में मनोज तिवारी, रामेन्द्र सहाय के अतिरिक्त शाखा प्रबन्धक कु.बरखा जालान भी प्रमुख रूप से उपस्थित रही जिनका व नितिन आदि कर्मचारियों का काफी सहयोग रहा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh