Advertisement

नृत्य में महारत डॉ आरती महागुरू से अलंकृत

 

कानपुर शहर की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ आरती बाजपेयी के नाम अनगिनत एवार्ड से जड़े सितारों का ताज है। देश विदेश में नाम रोशन करने वाली बॉलीवुड की कोरियोग्राफर सरोज खान ने वर्ष 2019 में नृत्य कला में निपुण डॉ. आरती बाजपेयी को “महागुरू” के एवार्ड से नवाजा था। देश में टॉप 5 में स्थान पर रहने वाला कानपुर आईआईटी ने अपने कल्चरल इवेंट “अंतराग्नि” में डॉ. आरती बाजपेयी को नृत्य निर्णायिका मंडल में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। वर्ष 2018 में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय सभागार में सुविख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने डॉ. आरती बाजपेयी को विशेष अतिथि का सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया था। अविस्मर्णीय प्रस्तुति डॉ. आरती बाजपेयी की चर्चित लोकप्रिय अविस्मर्णीय, मंत्र-मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति नृत्य कला के मंच पर काल्पनिक श्रीकृष्ण संग श्रीराधे की भाव भंगिमाएं तथा प्रेम दीवानी एकल मीरा की झलक एवं नव-दुर्गा के स्वरूपों का दर्शन। ख्वाब और ख्वाहिश डॉ. आरती बाजपेयी का सपना है कि ड्रीम गर्ल बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के समक्ष भगवान शिव-पार्वती नृत्य नाटिका प्रस्तुत करना तथा डॉ. आरती की यह इच्छा है कि शहर में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के द्वारा “नृत्य अकादमी केंद्र” की स्थापना कर अपने हुनर से शहर में प्रतिभा खोज कर राष्ट्रीय एवं विश्वस्तरीय मंच प्रदान कर कानपुर का नाम रोशन हो एवं निर्धन बच्चों को नि:शुल्क नृत्य की शिक्षा देना।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh