Advertisement

SAM And JAS सलून की दूसरी ब्रांच का हुआ शुभारंभ

आज केडीए कॉलोनी श्याम नगर में सम एंड जश्न सलून एंड स्पा प्राइवेट लिमिटेड का भव्य उद्घाटन कानपुर मेयर प्रमिला पांडे के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय महापौर प्रमिला पांडे का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया सलून के उद्घाटन पर ओनर आरोही ठाकुर वा गुड्डी सिंह प्रोपराइटर ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे सलून में बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर स्पा बॉडी मसाज, आदि उचित दामों में किया जाता है यह यूनिसेक्स सलून है हमारी आवास विकास कल्याणपुर में जावेद हबीब सलून की पहली ब्रांच है आज मैंने श्याम नगर में दूसरी ब्रांच का शुभारंभ किया है उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों को 50% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है मैं सभी ग्राहकों से यही कहना चाहूंगी कि अपने जैसे मुझे पहले प्यार दिया है मैं आशा करती हूं कि आगे भी आप अपना प्यार बनाये रखे उद्घाटन के अवसर पर गुड्डी सिंह प्रोपराइटर आरोही ठाकुर आदि पारिवारिक लोग उपस्थित रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh