Advertisement

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी)रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर के द्वारा श्री रामलला आरोग्यधाम अस्पताल में दो डायलिसिस मशीन प्रदान की गई इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रोटेरियन नीरव निमेष अग्रवाल रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा इस अस्पताल में दी गई,मशीनों से समाज को बहुत ही लाभ मिलेगा एवं क्लब के द्वारा किए गए इस कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी उन्होंने क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता के द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों की सराहना की एवं कहा कि आशा करता हूं कि क्लब द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर क्लब की लर्निंग फैसिलिटेटर रोटेरियन प्रो० नवीन मोहिनी निगम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट रोटरी के डिजीज प्रिवेंशन के अंतर्गत किया गया है। इस डायलिसिस सेन्टर के माध्यम से अवश्य ही उन मरीजों को लाभ मिलेगा जो कि धनाभाव के कारण जीवन की आशा छोड़ चुके हैं। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने कहा कि उनका सपना था कि अपने कार्यकाल में मानव सेवा एवं समाज के उत्थान के लिए के लिए जो भी कार्य किया जा सकते हैं वह करें एवं आशा करती हूं कि कुछ कार्य कर पाए उन्होंने अपने पति रोटेरियन प्रमोद गुप्ता एवं परिवार के लिए विशेष आभार प्रकट किया। जिन्होंने वर्ष पर्यंत कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया एवं सभी क्लब सदस्यों का आभार प्रकट किया कि उनके सहयोग से ही यह कार्य पूर्ण हो पाया विशेष आभार क्लब की ट्रेनर रो•नवीन मोहनी एवं डी इ एस रोटेरियन आशुतोष, रो• निशांत वडेरा एवं डॉक्टर सौरभ को दिया जिनके सक्रिय सहयोग से जनहित में इन मशीनों को लगाया जा सका‌ है। इस अवसर पीडीजी रोटेरियन चंद्र ऋषि जी,पीडीजी रोटेरियन दिनेश चंद शुक्ला, क्लब सचिव रो• शिखा गुप्ता,क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन श्वेत गुप्ता,रोटेरियन प्रमोद गुप्ता,रोटेरियन जीएस निगम,रीतेश गुप्ता,अतुल अग्रवाल अनिल अग्रवाल,ललित गुप्ता,आराधना गुप्ता कीर्ति ओमर,कामना ओमर,प्रदीप गुप्ता राजकुमार रस्तोगी सचिन गुप्ता चाणक्य गुप्ता अपर्णा अग्रवाल,पंकज गुप्ता,अरुण गुप्ता,राधा गुप्ता,अंशुमनी ओमर,दिनेश गुप्ता,मोनिका गुप्ता,योगेश गुप्ता रोहित गुप्ता,रोहित ओमर,राजकुमार रस्तोगी,पूनम गुप्ता,आशीष ओमर,विनय मोदी,सूरज जायसवाल सहित रोटेरियन उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षा संगीता गुप्ता ने सभी मीडिया कर्मियों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh