Advertisement

“विश्व आईवीएफ दिवस पर ‘वॉक ऑफ द होप’ — मां और बच्चे के नाम एक पेड़”

“विश्व आईवीएफ दिवस पर ‘वॉक ऑफ द होप’ — मां और बच्चे के नाम एक पेड़”

“निसंतान दंपतियों के लिए वरदान बनी आस्था आईवीएफ सेंटर की अनोखी पहल

 

25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस के अवसर पर आस्था आईवीएफ एंड इनफर्टिलिटी सेंटर, पांडु नगर की ओर से एक अनोखे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर “वॉक ऑफ द होप” नामक पदयात्रा लाजपत भवन से मोतीझील तक निकाली जाएगी, जिसके बाद मोतीझील परिसर में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि एक गहरी मानवीय भावना से जुड़ा है , इस पहल को नाम दिया गया है आस्था आईवीएफ सेंटर की निदेशक डॉ. आस्था सिंह ने जानकारी दी कि इस मौके पर निसंतान दंपतियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें IVF से जुड़ी तमाम जानकारियां और कई मेडिकल जांचें मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएंगी डॉ. आस्था सिंह ने बताया कि IVF तकनीक आज उन हजारों दंपतियों के लिए आशा की एक नई किरण बन चुकी है जो संतान सुख से वंचित हैं। उनका केंद्र अब तक सैकड़ों जोड़ों को संतान का सुख दे चुका है।
इस विश्व आईवीएफ दिवस पर एक कदम मां, एक कदम बच्चे और एक कदम हर उस उम्मीद के नाम ,
जहां विज्ञान और सेवा साथ चलती है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh