Advertisement

एलायंस क्लब कानपुर वंदना एवं कानपुर सरस्वती के द्वारा एक भव्य वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

कानपुर,बिठूर साई दरबार स्थित एलायंस क्लब कानपुर वंदना एवं कानपुर सरस्वती के द्वारा एक भव्य वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण,हरियाली बढ़ाना एवं भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना था वही इस दौरान आम,नीम,पीपल,अशोक तथा अन्य पचास छायादार व औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि डी.जी शोभा श्रीवास्तव ने कहा “वृक्षारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर माधुरी निगम,नेहा कटियार,श्यामजी निगम,राजेश निगम,डॉ. चंद्रहास कटियार,वंदना निगम,स्मिता श्रीवास्तव,डॉ. संदेश कटियार,नीता निगम,शिप्रा वर्मा,अभिलाष श्रीवास्तव, अंकित कटियार,रश्मि निगम,प्रखर निगम उमा कटियार राजकुमार कटियार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh