कानपुर। गंगा जमुनी तहजीब का आज फिर एक ताजा उदाहरण हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल में दिखाई दिया जहां पर स्कूल की प्रधानाचार्य सबा खान ने अपने स्टाफ के कर्मचारी रसद और अभिजीत की कलाई में राखी बांधकर उन्हें मिष्ठान खिलाया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद भी प्रदान किया स्कूल प्रांगण में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों के स्टाल भी लगाए गए जिन्हें देखकर प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरीके के आयोजन आगे भी होते रहेंगे और सभी छात्राएं अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। इसी बीच स्कूल की छात्राओं ने छात्रों को रक्षा सूत्र बांधते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया प्रधानाचार्य सबा खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल की कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के लगभग 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया है उनके द्वारा तैयार की गई राखियों को देखकर लगता नहीं कि यह नन्हे छात्राओं द्वारा बनाई गई है कि बल्कि कुशल कारीगरों द्वारा तैयार की गई है उन्होंने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमें सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और प्रेम व्यवहार बना रहे उन्होंने बताया कि बीते 5 वर्षों से लगातार रक्षाबंधन मना रही है स्कूल के स्टाफ के अलावा भी अन्य लोगों को वह रक्षा सूत्र जरूर बांधती हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय में इस तरीके के आयोजन बीते कई वर्षों से होते चले आ रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे उन्होंने अभिभावकों को भी आपसी भाईचारे का संदेश दिया है।
हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल की छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधकर दिया आशीर्वाद


















