कानपुर। कोहना मे गंगा किनारे बसे पुराना कानपुर बारी घाट प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक, श्री राम पुत्र लवकुश कर्ण छेदन स्थल एवं प्राचीनकालीन शिव मंदिर, बाबा श्री बालेश्वर महादेव धाम में इस वर्ष का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। 17 अगस्त को आयोजित सार्वजनिक महाअभिषेक में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा बालेश्वर का जलाभिषेक होते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस दौरान सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने भी अभिषेक में भाग लिया और भक्तों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा के अनुसार सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने कन्या पूजन कर किया। कन्या पूजन के इस पावन क्षण में जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भी इस परंपरा को देख भावविभोर होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।”18 अगस्त को बारी घाट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रसाद का आनंद उठाया। इस अवसर पर सेठ मुरारी लाल अग्रवाल स्वयं भंडारे में उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। उनकी इस सेवा भावना ने हर किसी का हृदय छू लिया। भंडारे में शामिल भक्तों ने बताया कि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल हर वर्ष बाबा बालेश्वर महादेव के उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेकर समाजसेवा और भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।बाबा श्री बालेश्वर महादेव का यह वार्षिक उत्सव, सेठ मुरारी लाल अग्रवाल की उपस्थिति और सेवाभाव से और भी भव्य और यादगार बन गया।जय बाबा बालेश्वर की गूंज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
407 साल पुराने मंदिर में हुए वार्षिकोत्सव में पहुँचे सेठ मुरारी लाल अग्रवाल


















