होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर में बारिश के मौसम में जल भराव से संबंधित बीमारियां जैसे डेंगू चिकनगुनिया वायरल फीवर दाद खाज खुजली चर्म रोग दस्त उल्टी डायरिया कमजोरी चक्कर आना बेहोशी बुखार के पश्चात जोड़ों में दर्द भूख न लगना महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित समस्याएं रक्तचाप एवं डायबिटीज से संबंधित रोगों के अलावा गुर्दे में पथरी आदि की निशुल्क होम्योपैथिक दवाई आरोग्यधाम की संस्थापिका श्रीमती पुष्पा मोहन वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर हेमंत मोहन एवं डॉक्टर आरती मोहन के सौजन्य से गंगा बैराज में दिनांक 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक वितरित की जाएंगे
जिन लोगों को पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बुखार मियादी बुखार पीलिया न ठीक हो रहा हो वह लोग अपनी जांच जरूर लेकर आए 24 घंटे के अंदर होम्योपैथिक दावाओ से चमत्कारिक लाभ होगा
डॉ हेमंत मोहन को कई लोगों के द्वारा पिछले एक हफ्ते से गंगा बहराइच से निरंतर टेलीफोन आ रहे थे तो डॉक्टर हेमंत मोहन ने तीन दिन पहले जल भराव की स्थिति को देखा और कई मरीजों से बातचीत करी तो उनको जानकारी हुई की अनेकों लोग बुखार जुखाम खांसी से कई दिनों से पीड़ित है जो ठीक नहीं हो पा रहे हैं
आरोग्यधाम का निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य मेला


















