Advertisement

कानपुर नगर निगम के द्वारा मास एण्टी रैबीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूआत

कानपुर नगर निगम के द्वारा मास एण्टी रैबीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूआत की गयी। नगर निगम मुख्यालय, मोतीझील से एण्टीरैबीज वैक्सीनेशन वैन को माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय जी तथा नगर आयुक्त महोदय श्री सुधीर कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी। यह कार्यक्रम भारत सरकार के “रैबीज मुक्त भारत” अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पशुओ और मनुष्यो दोनो की रैबीज जैसी घातक बीमारी से सुरक्षा सुनिश्चित करना है। रैबीज एक घातक बीमारी है, जो मूल रूप से कुत्ते के द्वारा मनुष्य को काट लेने पर फैलती है, जिसका बचाव एकमात्र रेबीज टीकाकरण ही है। इसके तहत कानपुर नगर निगम द्वारा पशु प्रेमियो, एनीमल एक्टिविस्ट तथा एनजीओ के सहयोग से आवारा श्वानो का उनके मूल स्थानो पर ही टीकाकरण का कार्य किया जायेगा क्योंकि मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश  में कुत्तो को मूल स्थान से विस्थापित नहीं किया जा सकता है। अतः सभी वार्डों में ही एण्टीरैबीज वेक्सीनेशन वैन मय दस्ते भेजकर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। डॉग वैक्सीनेशन टीम में पैरावेट, वैक्सीनेटर और डॉग कैचर रहेंगे। मा० महापौर के द्वारा सभी नागरिको से अपील की गयी है कि अपने पालतू कुत्तों का भी टीकाकरण अवश्य करायें तथा आवारा कुत्तो के टीकाकरण में सहयोग प्रदान करें। श्वान पालक भी ए०आर०वी० वैन से अपने निजी पालतू श्वानों का वैक्सीनेशन करवा सकते है. परन्तु उनका रजिस्ट्रेशन नगर निगम में कराना अनिवार्य है। देश को रैबीज मुक्त बनाने की मुहिम का हिस्सा बनें। नगर आयुक्त महोदय के द्वारा अवगत कराया गया कि कानपुर नगर निगम के द्वारा आकामक व कटखने कुत्तो के लिये जल्द ही डॉग सेल्टर हाउस बनाया जायेगा। मास एण्टीरैबीज कार्यक्रम रैबीज मुक्त कानपुर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh