कानपुर,किदवई नगर स्थित श्री सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर समिति (रजि.) द्वारा मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह धूम-धाम से मनाया जा रहा है यह वार्षिकोत्सव एक सितंबर से लेकर नौ सितंबर तक चलेगा। मंदिर महंत पंडित नितिन शुक्ला जी ने बताया कि इस समारोह में श्री रामचरित मानस पाठ,श्री राम राज्याभिषेक,श्री रामलीला,रावण दिग्विजय,दशरथ वरिष्ठ संवाद,श्री राम जन्म,ताड़का वध-अहिल्या उद्वार,गंगालीला,जनकपुरी भ्रमण,पुष्प वाटिका,धनुष भंग समारोह,सीता स्वयंवर एवं धार्मिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया जिसको देखकर सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। वही आठ सितंबर को मां भगवती का विशाल जागरण,नौ सितंबर को हवन एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महंत ने बताया कि विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर प्रसाद को ग्रहण करेंगे इस समारोह में शहर के सांसद,विधायक,जन-प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। महंत पंडित नितिन शुक्ला ने बताया कि हनुमान जी की पूजा करने से सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होती है और जो भी भक्त सच्चे मन से आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है वही जय जय श्री राम,जय बालाजी सरकार,जय बालाजी महाराज,जय हनुमान जी के जयकारों से क्षेत्रवासी भक्तिमय हो गए। इन कार्यक्रमों से मंदिर परिसर में उत्साह और भक्ति का माहौल बनता है वही मुख्य रूप से नितिन महाराज,एड. पंकज श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,अनुराग अवस्थी,आचार्य वृंदावन पांडे,मुन्ना चौबे,अशोक त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी,उदय भट्टाचार्य सहित आदि लोग मौजूद रहे।
श्री सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर समिति (रजि.) द्वारा मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह धूम-धाम से मनाया जा रहा है


















