कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (चौरी चौरा एक्सप्रेस) से उतरने की कोशिश में एक यात्री हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन अनवरगंज की ओर जा रही थी, तभी चलते हुए एक यात्री उतरने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया।
ट्रेन के नीचे आने से यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन थोड़ी दूर जाकर रुकी, लेकिन तब तक यात्री की जान जा चुकी थी।
सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना का पूरा वीडियो यात्रियों द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















