Advertisement

दिल्ली धमाके के बाद कानपुर में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस ने पूरे शहर में चलाया चेकिंग अभियान।

 

कानपुर कमिश्नर रघुवीर लाल के सख्त दिशा निर्देश में एसीपी कैंट ने खुद संभाला मोर्चा

कानपुर ।मंगलवार 11 नवंबर दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह चौकन्नी हो गई हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए मंगलवार सुबह जाजमऊ क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

एसीपी आकांक्षा पांडेय ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए जाजमऊ चेकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों की गहन तलाशी कराई। यह अभियान विशेष रूप से उन्नाव से कानपुर आने वाले मार्ग पर चलाया गया, जहाँ पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर सघन जाँच की।

एसीपी पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान 20 वाहनों के चालान किए गए और 5 गाड़ियों से ब्लैक फिल्म उतरवाई गई। उन्होंने कहा कि “दिल्ली घटना के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर है।”

पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत 112 या स्थानीय थाने को सूचित करें। शहर में प्रमुख बाजारों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh