नेचर क्लब की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक ज़ूम हुई बैठक का उद्घाटन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलमा नीलमा कटियार ने किया बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दिक्षित बड़े जी ने कहा कि यदि व्यक्ति ने नेचर पर ध्यान ना दिया तो हम सब का जीवन खतरे में पड़ जाएगा अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण मुखर्जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नीलम सिंह चंदेल ने कहा कि पर्यावरण विषय को बच्चों को भी बताना चाहिए जिससे कि वह जागरूक स्मृति धनकियां ने कहा कि हर व्यक्ति को वृक्षों की जानकारी होनी चाहिए मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने कहा कि आज डब्ल्यूएचओ ने भी स्वीकार किया कि इस महामारी में प्रकृति से उत्पन्न हल्दी तुलसी नीम पीपल बरगद से बहुत लाभ हुआ है हम पुरातन समय से प्रकृति पर आधारित थे जिसके कारण बीमारियां दूर रहती थी हमने अपने आप को बदल लिया प्रकृति ने अपना रूप दिखा दिया हम सबको नेचर के साथ चलना चाहिए कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री मनी चतुर्वेदी लवली सक्सेना ने किया धन्यवाद ज्ञापन ठाकुर शैली सिंह चौहान ने किया प्रमुख रूप से डॉ पूनम सिंह उपासना दीक्षित सोनल शुक्ला डॉ कविता परिहार डॉ ज्योति सिंह सुनीला शर्मा कविता दीक्षित बॉबी वर्मा शुभम वर्मा बिंदु गोयल अनुराधा गुप्ता अनीता चतुर्वेदी डॉ संदीप त्रिवेदी शैलेंद्र दीक्षित सुधीर बाजपेई चंदन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।


















