Advertisement

कोरोना मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र हो रही गड़बड़ी के लिए दिया ज्ञापन

 

समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त को मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सविता ने किया। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ना जाने कितने घरों के दिए बुझ गए। अस्पतालों के अंदर लाइन मेडिकल स्टोर पर लाइन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन यहां तक कि श्मशान घाट पर भी लाइन। वही सरकारी कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से मरने वालों को साधारण बीमारियों के प्रमाण पत्र भेजा रहे हैं। मरे कोरोना से दिखाया जा रहा है मृत्यु प्रमाण पत्र में साधारण मौत हुई है। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सरकारी कार्यप्रणाली को सुधारा जाए और कोरोना से मृतकों को मुआवजा दिया जाए। जिससे उस परिवार को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके। मुख्य रूप से उपस्थित जितेंद्र जायसवाल, दीपक सविता, मनोज चौरसिया शेषनाथ यादव बॉबी शिवराम यादव गुड्डू रचित पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh