Advertisement

फायर ब्रिगेड अधिकारी व सहकर्मी हुए पुरुस्कृत,मिला सम्मान

कानपुर, टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने लाटूश रोड फायर ब्रिगेड के अधिकारी व सहकर्मियों का सम्मान किया व उन्हें पुरुस्कृत किया ।
टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रादेशिक महामंत्री सरदार गुरुजिन्दर सिंह के नेर्तत्व में पदाधिकारी लाटूश रोड फायर ब्रिगेड के अधिकारी व सहकर्मियों से मिले व अग्निशमन अधिकारी सुरेन्द्र चौबे , लीडिंग फायरमैन महेश चंद भास्कर , विद्याकान्त मिश्रा , अजय सिंह चौहान संजय कुमार , छुन्ना सिंह यादव ,रामसेवक, दृग पाल सिँह ,सहित 16 लोगो को माला अंगवस्त्र ओढा कर सम्मान पत्र दिया गया । मण्डल के पदाधिकारियों ने 5100/- रुपये दे कर पुरुस्कृत किया सभी को वेपोलाइज़र मशीने , N95 मास्क भी दिये गए ।
सरदार गुरुजिन्दर सिँह ने बताया कि 30 मई को सुबह लगभग 3 बजे कोपर गंज में बाँस बल्ली की दो दुकानों में शार्ट सर्किट से विकराल रूप से आग लग गई । सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर बिग्रेड के अधिकारी सुरेन्द्र चौबे अपने सहकर्मियों के साथ मौके पर पंहुचे व तत्काल आग बुझाने का कार्य तत्परता से किया । अग्निशमन अधिकारी व सहकर्मियों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए साहस व सूझबूझ से जान व माल की सुरक्षा की व आग को वहीं रोकने से टिम्बर व रेडीमेड बाज़ार को भी बचाया ।प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत शर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष अतुल ओमर ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण दीक्षित , प्रदेश मंत्री शहीर अली , प्रदेश मंत्री नदीम खां ने सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh