कानपुर – थाना चकेरी के अंतर्गत लालबंगला मे रहने वाला मेराज व शान केडीए मे मीट की दुकान मे काम करते है। मेराज व शान 15 दिन पहले मोतीनगर नगर स्थित मैदान मे कूड़ा फेकने गया थे । वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे और जुआ भी खेल रहे थे मेराज व शान को कूड़ा फेकते देख दबंग नशेबाजो ने गाली – गलौच शुरू कर दिया। जब मेराज ने विरोध किया तो नशेबाजों ने बुरी तरह से पीट दिया जिससे मेराज के नाक व सर मे गंभीर चोटे आई व शान को लहूलुहान कर दिया। बातचीत करने पहुचे शान के पिता हामिद को भी दबंगो ने पीटकर लहूलुहान कर दिया जिससे हामिद के सर मे दर्जन से ज्यादा टाँके लगे। हामिद ने पुलिस को सूचना दिया व दबंगो पर एनसीआर लिखवाया, लेकिन अभी तक कोई भी सुनुवाई नही हुई, इस खबर को जब कवरेज करने गये पत्रकारों ने पीड़ित का बयान लेना चाहा तो पुलिस ने एक न सुनी और पीड़ित को थाने ले गए।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















