डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति के तत्वाधान में महामंत्री अंबर त्रिवेदी के नेतृत्व में स्वर्गवासी रेवा शंकर त्रिवेदी की पुंयतिथि का आयोजन फूलबाग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारेलाल गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुप्ता ने किया। जानकारी देते हुए अंबर त्रिवेदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में अपना सारा जीवन निछावर करने वाले पुर अमन बगावत के अमर सेनानी स्वर्गवासी रेवा शंकर त्रिवेदी की पुंयतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण और गोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा पूर्व नगर कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने कहा कि रेवा शंकर त्रिवेदी की स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है। अंग्रेजो के पुलिस के कपड़ों की गांठ जो भैंसा ठेला से जाती थी। उसे रेवा शंकर त्रिवेदी ने अंग्रेजो के समय में डीएवी कॉलेज की लैब से चोरी की थी। वे फासफोरस अपने मुख में रखते थे। क्योंकि फासफोरस गीली रहने तक सही और सुखते ही आग पकड़ लेती थी। उसे मुख से निकालकर कपड़ों की गांठ में रगड़ देते थे। जिसके सूखते ही अंग्रेजो के मंगाए गए कपड़े जलकर राख हो जाते थे। और नये-नये तरीके निकाल कर अंग्रेजों को हर वक्त देश छोड़ने पर मजबूर करते थे। इसी क्रम में अंग्रेजों ने उन्हें कड़ी सजा के लिये उस समय की सबसे खतरनाक जेल चुनार के किले में 18 माह तक कैद रखा था ।सभी आए हुए वक्ताओं ने उनके जीवन पर अपने विचार प्रकट किए। तथा उनके नाम पर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ इमरान, अंबर त्रिवेदी, प्यारेलाल गुप्ता, एडवोकेट वरुण मेहता, नंदलाल जायसवाल, केके मिश्रा, दीपा यादव, बब्लू पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
पुंयतिथि पर याद किए गए रेवा शंकर त्रिवेदी


















