भारत के सबसे बड़े पब्लिशिंग प्लैटफ़ॉर्म नोशन प्रेस ने ‘बिंज’ ऐप लॉन्च किया है। इसमें भारतीय भाषाओं के श्रेष्ठ लेखकों की कथा-कृतियां सीरियल्स में पढ़ने का मौक़ा मिलेगा। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 100 से ज़्यादा एपिसोडिक कथा-कृतियों के साथ बिंज ऐप पर कुछ सर्वश्रेष्ठ तमिल फिक्शन रायटर्स को भी पढ़ने का मौका मिलेगा। ऐप पर अभी कुछ प्रसिद्ध लेखकों कुंवर नारायण, गीत चतुर्वेदी, ऋषीकेश सुलभ, अवधेश प्रीत, कृष्ण कल्पित, मनीषा कुलश्रेष्ठ, चंदन पांडेय और कुणाल सिंह के नए और ओरिजिनल फ़िक्शन उपलब्ध हैं।प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, भुवनेश्वर, आचार्य चतुरसेन शास्त्री जैसे क्लासिक कथाकारों की कृतियां भी इस पर उपलब्ध होंगी। एपिसोडिक कथा-कृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी के तौर पर बिंज के कलेक्शन में रोमांस, रोमांच, फंतासी, नॉन-फिक्शन आदि सब उपलब्ध हैं। बिंज को अभी हिंदी और तमिल में पेश किया गया है और जल्द ही इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।नोशन प्रेस के सह-संस्थापक और सीईओ नवीन वलसाकुमार ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण साहित्य को आकर्षक कलेवर में स्मार्टफोन यूजर्स तक पहुंचाना है। हमारा भरोसा है कि आज के लोकप्रिय वेब उपन्यासों पर भविष्य में फिल्में और वेब सीरीज बनाई जाएंगी।
Editor In Chief-Naresh Singh


















