कानपुर ब्रेकिंग
पुलिस कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच ने कानपुर के अलग अलग थाना अंतर्गत तीन वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए तीनो अपराधियो के पास से क्राइम ब्रांच ने तमंचा व कारतूस बरामद किए।
पकड़े गए अपराधी सुफियान कनखड़े के बेकनगंज थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट तहत दर्ज है मुकदमा।
अरमान उर्फ फैसल दूध को क्राइम ने कर्नल गंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया अरमान शाहिद पिचचा का साथी है।
अपराधी लारेब को रेलबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर रेलबाजार पुलिस को सौंपा।


















