पति मे लगाई फ़ासी, पत्नी ने लगाया अवैध मालिक पर अवैध सम्बन्ध का आरोप
चकेरी – जाजमऊ के नई चुंगी स्थित सबह इंजीनियर एंड फैब्रिकेटर्स मे अल्ताफ 42 वर्ष 15 वर्ष से पेंटर का काम कर रहा था। बुधवार सुबह 9:16 बजे गोदाम मे फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
दिंवगत अल्ताफ पिता स्व. रहीम चकेरी के चिस्ती नगर का रहने वाला पत्नी शबाना व चार बेटियों के साथ रहता है। बुधवार सुबह घर से काम के लिए जाजमऊ स्थित इंजीनियर एंड फैब्रिकेटर्स पंहुचा तभी सुबह 9:16 बजे गोदाम मे लगे गाटर मे रस्सी बांधकर फ़ासी लगा लिया। जब एक कारीगर मौके पर गोदाम पहुचे तो उसने अल्ताफ को रस्सी मे झूलता देख संचालक पोखरपुरवा निवासी आकिब को सुचना दिया। वही आसपास के लोगो ने पुलिस को सुचना दिया मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने जांच किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही परिवार वालो ने संचालक के ऊपर गंभीर आरोप लगाये दिंवगत के मरने के दो घंटे के बाद परिवार को सुचना मिली। दिंवगत की पत्नी ने संचालक के ऊपर अवैध सम्बन्ध की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के हंगामा करते समय वहां के संचालक के कहने पर सटर के अंदर परिजनों को बंद कर दिया गया जिससे वहां मारपीट भी हुई। उसके बाद जैसे तैसे पुलिस ने लोगो को शांत कराया,और संचालक जुबैर के गुर्गों ने दिवंगत अलताफ की पत्नी और बच्चों व उनके परिजनों के साथ गाली गलौज व मारपीट की बोले हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















