चकेरी – जाजमऊ के मॉडल लाइन बंगाली घाट स्थित मकान के बाहर परचून की दुकान मे, सुबह 6 बजे जरीना बेग़म 35 के ममेरे भाई के अज्ञात साथी ने नशीला पाउडर सुंघाकर अलमारी मे रखे इलाज के 70 हजार रुपये उड़ाया।
मोहम्मद शमीम उर्फ़ मुन्ना बाबर्ची की पत्नी जरीना का आरोप है कि सुबह 6 बजे दुकान खोला तभी जरीना बेग़म के गंगापर रहने वाले मामू अख्तर का बेटा टीपू आया सिगरेट और गुटका खरीदा और जरीना बेग़म को 100 रुपये का नोट दिया छुट्टे ना होने के कारण जरीना बेग़म दुकान के पीछे वाले कमरे मे गई और छुट्टे लेकर वापस आयी। तभी ममेरे भाई के साथी ने नशीला पाउडर उड़ाया जिसको सूंघते ही जरीना बेग़म बेहोश हो गई। अलमारी मे रखे जरीना बेग़म के इलाज के 70 हजार रुपये व 7 हजार रुपये बेटे की तनख्वा रखी थी जिसको लेकर फरार हो गए। करीब 1 घंटे के बाद क्षेत्र के रहने वाले पप्पू ने जरीना बेग़म को रस्सी से बंधा बेहोशी की हालात मे देख जरीना बेग़म के पति को जगाया और 112 पर सूचना दी कि जरीना बेग़म के पति ने उनके हाथ पैर खोले। मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकी मे तहरीर देने को कहा। जाजमऊ चौकी मे पीड़िता ने तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















