कानपुर आज एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट की जानिब से 16 जुलाई ब्रिगेडियर उस्मान के जन्मदिन के मौके पर एक कान्फ्रेंस का अयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरीब नवाज गेस्ट हाउस, बांसमन्डी में किया गया । कान्फ्रेंस की सरपरस्ती काज़ी ए शहर कानपुर मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की मुख्य वक्ता के रूप में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी साहब रहे और सदारत कानपुर यूनिट के अध्यक्ष वासिक बेग बरकाती ने की I कार्यक्रम का संचालन शमीम अशरफी साहब ने किया। कार्यक्रम का आगाज हाफिज मोनिस चिश्ती ने कुरान पाक की आयत पढ़ कर किया इसके बाद एम.एस.ओ. के प्रदेश अध्यक्ष अबू अशरफ साहब ने स्वागती भाषण दिया और अपनी तंजीम एम.एस.ओ. के मकासिद ब्यान करते हुए कहा हमारी तंजीम का मुख्य मकसद नौजवानो को तालीम याफ्ता बनाना है। इसके बाद टैलेंट हिल एकेडमी के डायरेक्टर सैयद आसिम जमाल ने स्पीच दी और उन्होने एजुकेशन के बारे में तफसीली गुफ्तगु की और लोगो को एजुकेशन के लिए जागरुक किया। कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से अदनान अहमद बरकाती, हाफिज़ फैसल अज़हरी, साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, आमिर,सैय्यद सुहैल, साहिल खान, शहनावाज अन्सारी, आदि लोग शामिल हुए I
एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट की जानिब से 16 जुलाई ब्रिगेडियर उस्मान के जन्मदिन के मौके पर एक कान्फ्रेंस का अयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरीब नवाज गेस्ट हाउस, बांसमन्डी में किया गया ।


















