केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने कानपुर को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया लेकिन वह सपना हकीकत में सच नहीं हो पाया कानपुर शहर की हालत बद से बदतर है जिसका जीता जागता उदाहरण वार्ड 76 में देखने को मिला। जहां वार्ड 76 हरबंस मोहाल मोती मोहाल क्षेत्र में क्षतिग्रस्त कूड़ा गाड़ियों की कमी और कर्मचारियों की कमी होने के कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है। जहां दो दिन से पार्षद अमित मल्होत्रा बब्लू और सफाई कर्मचारी मिलकर सफाई कर रहे हैं। महापौर, नगर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी को समस्या से कई बार अवगत कराया की हमारे यहां कम कर्मचारियों की और टूटी हुई कूड़ा गाड़ियों की पूर्ति की जाए। लेकिन ना तो कूड़ा गाड़ी मिली और ना तो कर्मचारी। हालत यह हो गई कि क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगने लगे। क्षेत्र की जनता आक्रोशित होने लगी। जिसके बाद पार्षद अमित मल्होत्रा बब्लू ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर दो दिन से कूड़ा उठा रहे हैं।
पार्षद दो दिनों से खुद उठा रहा है कूड़ा


















