कानपुर,राम मंदिर भारत की सांस्कृतिक पहचान ,हिंदुत्व की आत्मा तथा राष्ट्र मंदिर का जीता जागता स्वरूप है । राम मंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा महाआरती , शोभायात्रा, झांकी, गोष्ठी, श्री राम नाम संकीर्तन आदि कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।यह बात विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कही है । प्रजापति ने यह भी कहा है कि राम नहीं तो राष्ट्र नहीं, सदियों की प्रतीक्षा के बाद देश दुनिया में बसे करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक, अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिव्य भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर एक नए युग का सूत्रपात किया गया था। श्री राम मंदिर राष्ट्र की अभिलाषा का प्रकटीकरण है।
विश्व हिंदू महासंघ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ महाराज के आशीर्वाद से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की अनुमति से, कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए 4 अगस्त को हर गांव के मंदिर, धर्म स्थल से लेकर शहरों के मंदिरों में आरती, महाआरती, श्री राम नाम संकीर्तन, श्रीराम प्राकट्य- भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी. अवतरण आरती, झांकी, शोभा यात्रा, धर्मध्वजा का आरोहण कर उत्सव के रूप में मनाएगा ।
5 व 6 अगस्त को राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है, विषय पर संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी । विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एम. डी. द्विवेदी ने कहा कि कानपुर नगर मे भी प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशन पर कार्यक्रमों का आयोजन कोविड के नियमों का पालन करते हुये किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भिखारी प्रजापति जी ने किया। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबिहारी अवस्थी जी ने किया ।
बैठक में धर्माचार्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महंत डॉ हरिओम पाठक, मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष गंगा धाकड़, सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष आनंद टंडन पप्पन, गौ रक्षा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एमडी द्विवेदी जी सहित 132 लोग उपस्थित रहे।


















