राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,
कानपुर- अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था *रोटरी क्लब कानपुर नार्थ* के द्वारा प्राणी उद्यान में बृक्षारोपड़ व वैक्सिनेशन को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल व निवर्तमान गवर्नर दिनेश चंद्र शुक्ल की उपस्थिति में आयोजित किया। यहां रोटरी क्लब द्वारा 200 पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण सहेजने का संदेश दिया गया।
संस्था के पर्यावरण सचिव विष्णु डालमियां जी बताया कि हमे वृक्षों के साथ साथ वन्य जीवों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिये क्योंकि वन रूपी जंगल एवं उसमे रहने वाले जीव दोनो ही पर्यावरण के रक्षक है
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के गवर्नर ने पिछले वर्षों के कार्यक्रमों का जायजा भी लिया।
सेवाभावी संस्था रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुआ, बृक्षारोपण कार्यक्रम को कार्यक्रम में उपस्थित संदीप अरोड़ा, निशांत वडेरा, अरुण गोयल, अनुज तिवारी, अजय शंकर दीक्षित, आदि ने सराहा व जीवन में बृक्षों महत्व समझाया,
इस मौके पर क्षितिज अग्रवाल, मयंक गुप्ता, संदीप गुप्ता, दिनेश टेबरिवाल भी उपस्थित थे।



















