जनरल गंज स्थित प्राचीन मंदिर श्री जगन्नाथ जी महाराज बिरजी भगत श्री जगन्नाथ जी माता सुभ्रद्र भ्राता बलभ्रद जी की विदाई रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा जगन्नाथ गली से शिखर चंद गली जनरल गंज बाजाज लाठी मोहाल होते हुए मंदिर में आकर पूर्ण विश्राम लिया रथ यात्रा में कोरोना को देखते हुए एक निश्चित संख्या में ही भक्तगण उपस्थित हुए पूर्णता कोरोना नियमों का पालन किया गया विदाई रथयात्रा जगन्नाथ पुरी की तरह इस प्राचीन मंदिर मे भी यह परम्परा रही हैं विगत वर्ष कोरोना के कारण स्थगित रही थी इस वर्ष भी प्रतिक रुप मे सीमीत रुट में निकाली गई जगन्नाथ भक्तों ने कुछ जगह भगवान की आरती कर शीश नवाकर प्रभु से कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की विदाई रथयात्रा मार्ग जगन्नाथ जी के जयकारों से गूज उठा रथ यात्रा में मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र गुप्ता गोपाल गुप्ता अभिषेक गुप्ता अमृत अमरीश गुप्ता,गोपी ओमर ज्ञानेंद्र विश्नोई नवल महेश्वरी शंशाक सिंह समीर गुप्ता पुस्कार गुप्ता उमेश अग्रवाल निखिल गुप्ता अजय अजय गुप्ता आदि रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















