अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की अहम बैठक ॠचा मंगलम गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में हरी त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष के द्वारा प्रत्यूषद्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त सम्माननीय सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से प्रत्यूषद्विवेदी की मण्डल उपाध्यक्ष बनने की घोषणा भी की गई। बैठक दहेज प्रथा को समाप्त करने का भी आवाह्न किया गया। सभी विप्र समाज ने समाज में फैली कुरीतियों एवं व्यसनों से ब्राम्हणों को दूर रहने की हिदायत दी गई। तभी ब्राम्हण का स्वाभिमान बरकरार रह सकता है। बैठक का संचालन मनीष शर्मा किया।अंकिता मिश्रा जी को युवा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष का पद भार मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल कुलभूषण शुक्ला,हरि त्रिपाठी, भरत शर्मा,प्रत्यूषद्विवेदी, प्रदीप मिश्र, कुमार प्रीत पाण्डेय, आशीष त्रिपाठी, संजय त्रिवेदी, रमाकांत अग्निहोत्री, पूनम दि्वेदी, पवन तिवारी, सोमदत्त तिवारी, दिनेश दुबे,ॠचा द्विवेदी , रोहित शर्मा, आशुतोष, मनीषा मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की अहम बैठक ॠचा मंगलम गेस्ट हाउस में सम्पन्न


















