विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर डॉ नूपुर भुधौलिया असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग डीएवी कॉलेज कानपुर के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ नूपुर भुधौलिया असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग ने बताया कि विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें की गमलो और पार्क में फलदार और छायादार 51 पौधे लगाए गए। इको जस्टिस एवं वातावरणीय न्याय को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण का कार्य किया गया जो बेहद सराहनीय एवं अनुकरणीय है। वर्तमान समय में वृक्षारोपण की अत्यधिक महत्ता है। जब संपूर्ण विश्व भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन के कारण अनेक प्रकार के खतरे झेल रहा है। पेड़ पौधों से पर्यावरण संतुलित रहता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम से हम आने वाली पीढ़ी को जीवन देने का कार्य करते हैं।
किया वृक्षारोपण विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर


















