आज भारत उत्थान के तत्वावधान में “वृहद पौधारोपण कार्यक्रम” के अंतर्गत सोमेश्वर दांडी बाबा आश्रम, पनका खेरेश्वर, शिवराजपुर में आम, जामुन, पीपल, अर्जुन, नीम, सहजन आदि के 101 पौधे लगाये गये। मुख्य अतिथि, आचार्य मधुर जी ने कार्यक्रम को सनातन संस्कृति से जोड़ते हुए बताया कि वृक्ष हमें जीवनदायिनी आक्सीजन के साथ फल, छाया व औषधियां भी प्रदान करते हैं। इनका जीवन में विशेष महत्व है। न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुजीत कुंतल ने बताया कि पौधरोपण का कार्यक्रम इस बरसात के समय न्यास द्वारा कई स्थानों पर किया जा रहा है। यहां न्यास की आजीवन सदस्य, डॉ. शशि अग्रवाल, डॉ. रचना पांडेय, डॉ. अनीता निगम, पल्लवी शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता सुमित कुमार


















