Advertisement

दैनिक योद्धाओं के लिए सम्मान – पाईन लैब्स का नया ब्रांड अभियान

एशिया के अग्रणी मर्चैंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पाईन लैब्स ने आज भारत में अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे रिटेल योद्धाओं की प्रतिबद्धता व निस्वार्थ सेवा की सराहना में एक मल्टीचैल मार्केटिंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत रिलीज़ की गई फिल्म में महामारी के दौरान किराना स्टोर मालिकों, रिटेल फार्मेसिस्ट्स एवं अकेले उद्यमियों का जीवन दिखाया गया है। इस फिल्म में देश को घर पर सुरक्षित रखने के लिए इन लोगों के अथक परिश्रम व जोखिम का प्रदर्शन किया गया है। इसका समापन कृतज्ञता की अभिव्यक्ति – ‘‘हमारे सबसे अंधेरे वक्त में अपनी लाईट ऑन रखने के लिए धन्यवाद’’ के साथ होता है।बी. अमरीश राउ, सीईओ, पाईन लैब्स ने कहा, ‘‘अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले रिटेल योद्धा, स्टोर के मालिक एवं उनका स्टाफ कोविड-19 महामारी से उबरने वाले विस्मृत नायक हैं।देश में लगे पहले लॉकडाउन से लेकर आज के माईक्रो लॉकडाउन तक, वो संकट के समय निरंतर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।हमारी फिल्म उनका दैनिक जीवन और वो नई जीवनशैली के कैसे अभ्यस्त हो रहे हैं, यह दिखाती हैं।हमें उम्मीद है कि यह फिल्म हमारे देश को चलाते रहने के लिए रिटेलर्स द्वारा किए गए प्रयासों से हमें अवगत करेगी।

Editor In chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh