कानपुर नगर – मंगलवार को इंदिरा नगर स्थित आस्था पार्टी लॉन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल ने की तथा संचालन युवा प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कियाबैठक में उत्तर प्रदेश के कई जनपद के व्यापारी प्रतिनिधि ने भाग लियाभाग लेने वालों में रायबरेली सीतापुर कन्नौज प्रयागराज फर्रुखाबाद जालौन रतवा पंजाब लखनऊ अयोध्या गोंडा बहराइच बस्ती कानपुर उन्नाव छिबरामऊ फतेहपुर आदि जिलों के व्यापारी शामिल रहे
कार्यक्रम में कोरोना नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को प्रदेश के मंच पर सम्मानित करने का कार्य भी किया गयाजिसमें कानपुर ग्रामीण से 5 लोगों को सम्मानित किया गया
आश्रम में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी ने कहा हमारे जो एजेंडे हैं उन्हें व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का प्रशासन द्वारा किए जाने वाली बैठक अनिवार्य रूप से मानी जानीचाहिए ना होने पर जिले के कप्तान को सूचित कर प्रकोष्ठ की बैठक कराई जाए संपूर्ण प्रदेश में संगठन का विधानसभा वार गठन प्रारंभ किया जा सकता है जिसमें तेजी से व्यापारी वर्ग को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है तथा निष्क्रिय जनपदों पर कार्यवाही करने की बात कही गई व्यापारी पेंशन योजना को धरातल पर लाकर कमजोर बुजुर्ग व्यापारियों को लाभ दिलाया जाए सरकार को पेट्रोल डीजल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाकर व्यापारियों के साथ आम जनमानस को भी लाभ प्राप्त होगा महंगाई पर अंकुश लगेगा इसके लिए सरकार को चेतावनी का कार्य किया जाएगा 3 सितंबर को व्यापारी दिवस को घोषित करने के लिए सरकार को जगाने का कार्य भी किया जाएगा व्यापारियों को प्रदेश नहीं संपूर्ण भारतवर्ष में सम्मान दिलाने का कार्य किया जाएगा तथा जिस तरह से शिक्षा क्षेत्र विधायक होता है उसी तरह से व्यापारियों का विधायक भी होना चाहिए ऐसी आपदा को लेकर अगर अवस्था पड़ी तो प्रधानमंत्री तक को जिताने का कार्य कर दिया जाएगा आज व्यापारी वर्ग को एकजुट होकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संपूर्ण प्रदेश का एकमात्र व्यापारी संगठन है जो व्यापारी हित के लिए संघर्ष करता है तथा अमीर हो या गरीब छोटा या बड़ा व्यापारी सभी को लेकर चलता है तथा सभी व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान आवश्यक है मैं भी हमारे एजेंडे में है महिला व्यापारियों के सम्मान के लिए हर बाजार में रात्रि में लाइट जलती रहे तथा बाजारों में पिक टॉयलेट बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से बैठकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर बाजार को महिला की ध्यान रखते हुए सम्मान में बात की जाएकार्यक्रम में मुख्य संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश से आए हुए पदाधिकारियों को स्वागत करते हैं यह कहना चाहता हूं कि यदि सरकार निरंकुश हो रही है किसी की प्रकार के व्यापार मंडल किसान कर्मचारी गणों को नहीं सुननी चाहिए व्यापारी वर्ग परेशान है महंगाई से लड़ाई लड़नी होगी सभी को साथ मिलकर एक ताकत बनकर संपूर्ण प्रदेश में धरने एवं प्रदर्शन के माध्यम से किया जाए व्यापारियों के सम्मान के लिए संघर्ष करना ही संगठन का कर्तव्य और यह करतब चलता रहेगा विचार रखने वालों में प्रमुख रूप से रिंकल कंसल पंजाब प्रदीप अग्रवाल लखनऊ अतुल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष युवा रायबरेली शोभित टंडन सीतापुर रमेश केसरवानी प्रयागराज जगदीश राय तानी गोंडा संतोष अग्रवाल टांडा उत्तम बंसल अयोध्या सुरेश छल्लानी लखनऊ जावेद बेक लखनऊ से दूसरे जालौन आकाश गौतम लखनऊ अश्वनी वर्मा लखनऊ अनिल गुप्ता कन्नौज राजीव दुबे छिबरामऊ कानपुर नगर से सुरेंद्र देने जा नरेंद्र तिवारी अतुल द्विवेदी आशु शर्मा असद भाई चंद्र कार दीक्षित मनीष पांडेकानपुर ग्रामीण से प्रदीप कुशवाहा जितेंद्र सिंह नीरज सिंह राजावत लकी वर्मा प्रशांत मौर्य मनोज कलवानी विनोद शुक्ला राजेश दुबे ओम सिंह भदौरिया आलोक मिश्रा आदेश श्रीवास्तव रोहित यादव मिथिलेश गुप्ता रूपाली अवस्थी प्रयागराज विमला कॉल सुमन सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे
संवाददाता सुमित कुमार


















