Advertisement

स्मृति चिन्ह व दुप्पटा उड़ाकर किया सम्मानित

रोटरी क्लब ब्रह्मावर्त कानपुर के अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने विगत वर्ष क्लब के कार्यो में सहयोग करने वाली संस्थाओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया व उनको सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष मुकेश सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान रोटरी मंडलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र शुक्ला थे। आज सामाजिक संस्थाओं सेवा भारती, आरोग्य भारती, गंगा समग्र, संत रविदास सेवा समिति, मीडियाकर्मियों, कलम आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व दुप्पटा उड़ाकर सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्यों को विभिन्न पुरस्कार लाइफ टाइम अचीवमेंट अरूण कुमार सिंघानिया एवं एसपी अग्रवाल, रोटेरियन ऑफ ईयर विनय खंडेलवाल एवं अरविन्द अवस्थी एवं स्पेशल रिकॉग्निशन अवार्ड मयंक गहोई व आयुषी गहोई इसके अलावा विशिष्ट सेवा सम्मान अतुल अग्रवाल केके अग्रवाल सुरेन्द्र सिंह राठौर प्रीति अवस्थी राकेश देवने अर्पित गुप्ता डॉ बी एन आचार्य आकाश नारायण त्रिपाठी संध्या शर्मा आदि को दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विगत वर्ष किये गए कार्यो की चर्चा करते हुए अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने कहा कि क्लब द्वारा लगभग 19 लाख रुपए के विभिन्न सामाजिक कार्य किये गए एवं 28 नए सदस्यों को क्लब में सदस्यता दिलवायी जो कि अपने आप मे एक कीर्तिमान है।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh