कानपुर क्राइम ब्रांच ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो गरीबों और मजबूरों को लालच देकर उनके नाम पर मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाते और फरार हो जाते। ठग ने इस तरह बैंकों को लाखों रुपये का चूना लगाया है। पुलिस को इनके पास से 19 बाइक बरामद हुई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्वालटोली के संदीप राठौर को पकड़ा। निशानदेही पर फाइनेंस कराई गईं बाइक भी जब्त कर ली।आरोपी ने बताया कि पांच-10 हजार का लालच देकर जरूरतमंदों को अपने जाल में फांसते और उनके नाम पर बाइक फाइनेंस करवा लेते। किस्तें न मिलने पर बैंक कर्मी जब संबंधित पते पर पहुंचते तो पता चलता कि बाइक उनके पास है ही नहीं। केवल उनके कागजों का इस्तेमाल किया गया है। उनकी स्थिति भी ऐसी होती कि बैंक रिकवरी भी नहीं कर पाते।आरोपी ने बताया कि जिनके नाम बाइक फाइनेंस करवाते थे, उनको छोटा मोटा धंधा शुरू कराने के लिए लोन दिलाने का भी झांसा देते थे। इससे वे लोग आसानी से चंगुल में फंस जाते। जैसे ही बाइक फाइनेंस करवा लेते, वे फरार हो जाते थे।
Reporter-Anand Sharma


















