कानपुर ब्रेकिंग
शहर की बड़ी ईदगाह में नही अता की गई बकरीद की नमाज़ ।
कोरोना महामारी के चलते ईदगाह कमेटी ,शहर काजी और जिला प्रशासन ने ईदगाह में नमाज़ की लगाई रोक ।
शहर की अन्य मस्जिदों में सीमित संख्या व कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अता की गई बकरीद की नमाज़ ।
शहर की तीनों ईदगाह में पुलिस ,पी ए सी और आर ए एफ , क्वि आर टी बल रहा तैनात


















