केस्को द्वारा जबरन अपने उपभोक्ताओं के पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड मीटरो में बदलने की योजना को लेकर हर वर्ग परेशान है। इसी कड़ी में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल और तिलक नगर नागरिक एसोसिएशन के सदस्यों ने केस्को एम डी से मुलाकात कर 16 सूत्रीय जन समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा। उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटरों के नाम पर केस्को उगाही कर रहा है। ना तो एस एम एस आते है और न ही सही जानकारी मिलती है। मनमुताबिक लाइट काट दी जाती है और उपभोक्ता काउंटरों के चक्कर लगाते रहते हैं। कोरोना काल में उद्योग धंधे बंद हो गए थे और मिडिल क्लास भी महंगाई से परेशान हैं। ऐसे में केस्को का मनमाना रवैया उपभोक्ताओं की परेशानी बन चुका है। वही कैस्को के एमडी अनिल ढिंगरा ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा।


















