एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में जल सप्ताह के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। जल के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सांकेतिक उपलक्ष्य है परंतु यह तभी सार्थक हो सकता है जब हम जल के संरक्षण का असली महत्व समझ कर उसे अपने जीवन में शामिल करें और उसके प्रति कृतज्ञ रहे।जल है तो कल है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण की जरूरत है। दैनिक जरूरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहे।सभी को जल के महत्व की समझना चाहिए हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने को बढ़ावा देना चाहिए, सृष्टि बाजपेई,तनु गुप्ता, नसरा बानो आकृति तिवारीे उमरा बानो भूजल संरक्षण हेतु छात्राओं ने बेवीनार चित्रकला लोकगीत आदि के माध्यम से छात्राओं ने आनलाइन द्वारा जागरूक किया १७ यूपी बटालियन के कैडेटों ने आम जनमानस को वीडियो कोरोना जागरूकता अभियान मैसेज के द्वारा जागरूक कर रहे हैं मास्क सामाजिक दूरी एवं साबुन से बार-बार हाथ धोना मास्क ही आपका सुरक्षा कवच है।
एडिटर इन चीफ-नरेश सिंह


















