उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती का आयोजन नाना राव पार्क में किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने किया। जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 165 वीं जयंती का आयोजन नानाराव पार्क बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा स्थल पर आयोजन किया गया। आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक कि आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाल गंगाधर तिलक के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है आए हुए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने शब्दों में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। और मोहम्मद उस्मान ने वर्तमान में सत्ता में बैठी सरकार के लिए कहा कि मीडिया के ऊपर जिस प्रकार से प्रहार किया जा रहा है। जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है वह गलत है और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी हम सभी घोर निंदा करते हैं। मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश गुप्ता, केके पांडे, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, मोहम्मद शारिक खान, श्याम देव सिंह, दीनानाथ द्विवेदी, अतहर नईम, विशाल त्रिपाठी, आदि लोग मौजूद रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















