Advertisement

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर साईं कथा का आयोजन

कानपुर नगर – शुक्रवार को वासुदेव साईं विश्व सेवा संस्थान की ओर से गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आर्य नगर स्थित गेंजेस क्लब में साईं कथा का आयोजन किया गया यह दो देव श्री संगीतमय साईं कथा का आरंभ कथावाचक शुभ्रम बहल महाराज के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत मोहन डॉक्टर आरती मोहन ने आकर व्यासपीठ को सम्मानित किया मुख्य रूप से संस्थान की सचिव श्रीमती एसके श्रीवास्तव पार्षद अवनीश खन्ना विनोद बहाल मंजू बांग्ला सोनिया अरोड़ा आदि लोग उपस्थित रहे

संवाददाता सुमित कुमार

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh