Advertisement

अमर शहीद चंद्र शेखर आज़ाद और स्व बाल गंगाधर तिलक की जयंती को गर्व दिवस के रूप में मनाया गया

कानपुर,उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की जयंती को गर्व दिवस के रूप मे मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव दिनेश बाजपेई ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता थे । श्रद्धांजलि के उपरोक्त उपरांत मुख्य अतिथि पवन गुप्ता ने कहा की बाल गंगाधर तिलक ने प्रथम बार कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है । यह कहकर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा देने का कार्य किया । स्वाधीनता नहीं हमको स्वराज्य चाहिए । स्वराज्य यानी स्वयं का लोकतंत्र । उन्होने कहा कि चंद्र शेखर आजाद स्वाधीनता के क्रांतिकारियों के सबसे बड़े नेता थे । इनके नेतृत्व में अंग्रेज सरकार की नींद हराम कर दी गई थी जिससे अंग्रेजी हुकूमत की चूले हिल गई थी ।इस अवसर पर प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद के नेत्रत्व मे भगत सिंह , राजगुरु ने असेंबली में बम फोड़कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम किया था । जैसा कि उन्होंने कहा था कि कभी भी अंग्रेज सरकार मुझे जिंदा नहीं गिरफ्तार कर सकती । उन्होंने अपने शब्दों को साकार रूप देते हुए जब वह चारों ओर से घिर गए थे तो उन्होंने स्वयं को गोली मारकर अपनी बात को पूर्ण किया ।मुख्य रूप से कानपुर नगर उत्तर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , प्रदेश महासचिव अरविंद गुप्ता , नगर उपाध्यक्ष दिनेश महाराज , दिलीप सिंह , रमेश खन्ना ,कोषाध्यक्ष साईं रक्षा जयसवाल, विजय त्रिवेदी , सुरेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh