Advertisement

युवती ने लगायी गंगा मे छलांग, नाविको ने बचाया

*खबर यू पी के कानपुर से*

चकेरी – लालबंगला काजीखेड़ा की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने सोमवार शाम करीब 5:30 बजे गंगा मे कुंदकर आत्महत्या का प्रयास किया। वही मौके मे मौजूद नाविको ने महिला को कूदता देख बचाया। सूचना पर चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा व टी एस आई, अमित भार्गव,पी आर पी के सिपाही दीप सिंह, कॉस्टेबल सत्येंद्र सिंह, हेo कॉस्टेबल संजीव कुमार, ड्राइवर संजय ,मौके पर पहुंचे युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर युवती का भाई मौजूद। बताया जा रहा है युवती प्राइवेट अस्पताल मे नर्स है, अस्पताल मे किसी से कोई बातचीत हुई जिसके बाद युवती ने गंगा मे छलांग लगायी।

*कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh