Advertisement

बढ़े तापमान के असर से गाय,मछली और पक्षियों की प्रजनन क्षमता खत्म होने का खतरा…ज्योति बाबा

कानपुर l जैव विविधता से शैने: शैने:रीत रही जिस दुनिया को हम अपनी अगली पीढ़ियों के लिए छोड़ेंगे वह नई-नई घातक बीमारियों की मार झेलने के लिए अभिशप्त होगी,अगर हम सब अपनी अगली दुनिया को पूर्णरूपेण स्वस्थ और सकारात्मक नई कल्पनाओं एवं प्रफुलता से भरी देखना चाहते हैं तो वह इस पर निर्भर करेगा कि हम अपने ग्रह पर जैव विविधता और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में कितना सार्थक प्रयास करते हैं यदि कोविड-19 हमारी समकालीन दुनिया को जागरूकता का यह पाठ पढ़ा पाई तो कोविड-19 की दुनिया नई उमंगों और संभावनाओं से सराबोर होगी,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ नशा हटाओ जैव विविधता बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत यशोदा नगर ऑफिस में आयोजित ई-संगोष्ठी शीर्षक जलवायु परिवर्तन वैश्विक तापमान व पर्यावरण में घुलता रसायन और हमारा जीवन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे जोर देकर कहा की वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि ज्यादा तापमान के चलते भविष्य में इंसान समेत कई ऐसे जीव होंगे जिनके नर ज्यादा तापमान की वजह से नपुंसक होते चले जाएंगे, अत्यधिक तापमान छोटे जीवो को मारने लगेगा अगर किसी जीव की प्रजनन क्षमता कम होती है तो इसीलिए धरती की जैव विविधता से परिपूर्ण करना हमारा धर्म बने,अंत में सभी को प्रकृति को संरक्षित करने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई,ई-संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सोनकर व सभी को धन्यवाद संगीता तिवारी शहर उपाध्यक्ष ने दिया,अन्य प्रमुख जन विचारक वुमन एक्टिविस्ट गीता पाल,स्नेहा पांडे,अनीता दुआ लक्ष्य संस्था,संगीता मौर्य,निशा शुक्ला,प्रिया,अनीता पांडे किरण लता गौतम इत्यादि थी l

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh