Advertisement

पत्रकार की ईमानदारी देख समाजसेवीयों ने किया सम्मानित

कानपुर – मक्कू शहीद का भटटा जाजमऊ के रहने वाले पत्रकार मोहम्मद आसिफ 28 अगस्त को निजी कार्य से मऊ जिला गए थे। यात्रा के दौरान आसिफ को एक पर्श मिला जिसमे कैस रूपए व जरुरी कागजात और आईडी थी। आईडी का पता देख आसिफ ने ठान लिया था कि पर्श को वापस करना है। बड़ी मसक्कत के बाद पत्रकार आसिफ ने पर्श मालिक को ढूंढ़कर वापस किया था। वीडियो वायरल होने के बाद जाजमऊ के समाज सेवीयो ने आसिफ पत्रकार इस कार्य को प्रेरणा मान कर नई चुंगी पर सम्मानित किया। समाजसेवी साहेबे आलम ने नई पीढ़ी को सन्देश देते हुए कहा रुपये ज्यादा हो या कम किसी की अमानत किसी को मिल जाये बस इतनी ईमानदारी हम सभी के अंदर होनी चाहिये। और युवा पीढ़ियों को ईमानदारी के लिए जागरूक करना चाहिए इस मौके पर मुख्यरूप से लकी, दीपक यादव , सुमित यादव, मोहम्मद बिलाल, फैज़ान, आदिल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh