Advertisement

बुद्धा पार्क स्थित खेत पर,दबंगो ने कट्टे के दम पर,लाठी,डंडे और पंच से किया हमला।

कल्याणपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही

घायल अवस्था में पीड़ित घंटों बैठा थाने में

युवक को दोपहर तक नहीं भेजा मेडिकल के लिए

देर रात बुद्धा पार्क स्थित खेत पर दबंगों ने कट्टे के दम पर लाठी-डंडे और पंच से किया हमला

सोमवार को खेत पर सोते समय घायल युवक मोहन सिंह हगुड़ा पर हमला कर किया मरणासन्न

पीड़ित का आरोप अंग्रेजों के समय मिली 1 एकड़ जमीन पर सचिन सोनू प्रेमनाथ ने बना लिए हैं मकान

लापरवाही के चलते पुलिस ने अभी तक नहीं की है किसी की गिरफ्तारी

पूरा मामला इंदिरा नगर चौकी क्षेत्र का|

 

Reporter:- Anand Sharma

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh