कानपुर। उच्चाधिकारियों द्वारा समस्याओं का निराकरण न किये जाने से नाराज राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा पनकी ने शनिवार को 18 सूत्री मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष धीरज निरंजन ने ज्ञापन के माध्यम से उच्चाधिकारी के सामने ग्रेड वेतन- 4800/- को विलोपित करने,ग्रेड वेतन-4600/- को गत एक जनवरी 2006 से लागू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, रिक्त पदों को भरने, कैशलेस चिकित्सा एवं प्रोन्नत अभियन्ताओं का वरिष्ठता निर्धारण सेवा नियम के तहत करने समेत अन्य मांगे रखी। ज्ञापन देने वालों में इं० रवि डोभाल (उपाध्यक्ष), इं० बृज मोहन यादव (प्रान्तीय वित्त सचिव पारेषण),इं० नरेन्द्र कुमार सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
समस्याओं का निराकरण न होने से राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन नाराज


















